बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा खंड विकास सरसौल कानपुर नगर में विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार हेतु प्रदर्शनी एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आज दिनांक 2 मार्च 2020 को बाल विकास परियोजना सरसौल अंतर्गत शासन की मंशा के अनुरूप जनमानस में विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विकासखंड परिसर में गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया आयोजन का उद्घाटन माननीय मंत्री जी औद्योगिक विकास उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि श्री विनय मिश्रा जी भाजपा जिला मंत्री कानपुर नगर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें माननीय श्री रणवीर सिंह (साधु यादव जी) ब्लॉक प्रमुख खंड विकास सरसौल, श्री रमेश कुशवाहा सरसौल मंडल अध्यक्ष, श्री रानू शुक्ला जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा , , श्री अवनीश तिवारी जी महामंत्री भाजपा, श्री नकुल सिंह जी महामंत्री भाजपा, श्री अजय प्रताप सिंह जी महामंत्री किसान मोर्चा भाजपा, श्री महेंद्र शुक्ला ,खंड विकास अधिकारी सरसौल, श्री एस0 एल 0, चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसौल, श्रीउदयवीर सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, श्री हर्षवर्धन पांडे सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, ग्राम प्रधान , ग्राम स्तरीय पंचायत सचिव, आशा कार्यकर्ती, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधि गोष्ठी में उपस्थित रहे।
डॉ मंजू रानी कुशवाहा , सुपरवाइजर, बाल विकास परियोजना सरसौल द्वारा विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। सामुदायिक स्तर पर कराए जा रहे हैं गतिविधियों जैसे गोद भराई, अन्नप्राशन, बचपन दिवस, ममता दिवस, लाडली दिवस, किशोरी दिवस, किशोरी योजना,सुपोषण दिवस, सुपोषण मेला स्वच्छता दिवस आदि की विस्तृत जानकारी दी गई तथा बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए उचित देखभाल और उचित आहार बच्चों को देने हेतु बताया गया । श्रीमती राम जानकी बाल विकास योजना अधिकारी सरसौल कानपुर नगर, श्रीमती सुमन पांडे, श्रीमती आशा सक्सेनाएवं श्रीमती आशा पाल अभी विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसी क्रम में उपस्थित माननीय अतिथि गण द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा उपस्थित लाभार्थी गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा 6 माह पूर्ण करने वाले बच्चो का अन्नप्राशन किया गया ।खंड विकास अधिकारी तथा चिकित्सा अधीक्षक द्वारा उपस्थित प्रतिभा प्रतिभागियों को अपने अपनी विभाग की योजनाओं के साथ-साथ कुपोषण को दूर करने हेतु वितरित जानकारी साझा की गई ।