कानपुर । लॉक डाउन के कारण दिन-ब-दिन दिहाड़ी मजदूरों,रिक्शा चालकों व गरीबों के सामने खाने का संकट उत्पन्न हो रहा है।जिसको देखते हुए सामाजिक संस्थाएं भी गरीब,मजदूर व यात्रियों के लिए अपने अपने हिसाब से खाने की व्यवस्था कर रही हैं,तो अब राजनीतिक लोगों ने भी गरीब का पेट भरने के लिए मोर्चा संभाल लिया है,इसी क्रम में सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी ने भी गरीबों का पेट भरने का इंतजाम शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंदन देवी धर्मार्थ चिकित्सालय दर्शन पुरवा में सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी ने लगभग 1600 लोगों के खाने का इंतजाम कर लॉक डाउन के कारण भूख से लड़ रहे गरीब मजदूरों को राहत देने का काम किया।
इरफान सोलंकी ने बताया उन्होंने देश पर आई आपदा के कारण जो मजदूर,रिक्शा चालक व गरीब दिहाड़ी मजदूर जिनके सामने पेट भरने का संकट खड़ा हो गया था उनके खाने की व्यवस्था के लिए एक कमेटी बनाकर लगभग 16 सौ लोगों का खाना बनवा कर दर्शन पुरवा,द्वारकापुरी,संत नगर चौराहा,पी रोड,जरीब चौकी,जवाहर नगर,चंद्र नगर आदि क्षेत्रों में खाना गरीबों,रिक्शा चालकों,दिहाड़ी मजदूरों या जिनको भी खाने की आवश्यकता होगी उन लोगों तक पहुंचाया जाएगा। विधायक ने बताया भोजन वितरण की जिम्मेदारी सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह को सौंपी गई है संजय सिंह के सहयोग के लिए वरुण जयसवाल,शुभम रावत,रामसेवक गुप्ता,राजेंद्र मोबाइल,प्रमोद ऋषभ श्रीवास्तव,बंटी बाल्मीकि,अजय शुक्ला,जीतू कैथल,संतोष गुप्ता उर्फ भैय्यू को लगाया गया है। संजय सिंह ने कहा इस नेक कार्य के लिए विधायक ने उनको चुना जिसका वह दिल से आभार व्यक्त करते हैं।