कानपुर । चाँद देखने का एहतमाम करना हमारा दिनी फ़रीज़ा है कियों की इस पर हमारी बहुत सारी दिनी इबादात की बुन्याद है इस के बावजूद आम तौर पर लोग चाँद देखने का एहतमाम नहीं करते हैँ और जो लोग देखते है वह वक़्त पर शहादत नहीं देते हैं जिसकी वजह से चाँद के ऐलान मेँ ताखीर होती है इस लिए तमाम मुसलमानों से क़ौमी रूयत ए हिलाल कमेटी के सदर व शहर क़ाज़ी कानपूर हाफ़िज़ अब्दुल कुद्दूस साहब हादी ने गुज़ारिश की है 29 शाबान उल मुअज़्ज़म 1441 मुताबिक 24 अप्रैल 2020 दिन जुमा बाद नमाज़ ए मगरिब चाँद देखने का खुसूसी एहतमाम करें और जब चाँद नज़र आय तो इन नंबरात पर इत्ताला दें ।
👇👇👇👇👇
8840784429
9554196543
6306791325
29 शाबान को चाँद देखने का अहतमाम करें - क़ाज़ी ए शहर हाफ़िज़ अब्दुल कुद्दूस