बाबूपुरवा के क्षेत्रों में पहुचीं स्वस्थय विभाग की टीम


                       मो.अनीस
 कानपुर । शहर में कोविड-19 महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आज बाबूपुरवा क्षेत्र मे ए.सीए.एम.ओ. डॉ जी.के. मिश्रा व डॉक्टर जया के नेतृत्व में  50 टीमों को गठित कर बाकरगंज,मुंशीपुरवा,मुर्गा मार्किट,नयापुल के क्षेत्रों  में घर घर जाकर लोगों से उनकी व घर के सदस्यों की स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या पूछी किसी प्रकार की भी स्वस्थय समस्या हो तो बताएं खांसी बुखार जैसी समस्याओं से बचने के लिए लोगों को उपाय बताएं की आप लोग घबराए नहीं और अपने घरों में सुरक्षित रहें वही लोगों को लॉक डाउन और सोशल डिस्टिंग के बारे में भी समझाया और पालन करने को कहा ।  स्वास्थय विभाग की टीमें भी सोशल डिस्टिंग का पालन बाखूबी करती दिखीं डॉक्टर द्वारा लोगों के घर के मुखिया का नाम घर के सभी सदस्यों का नाम 14 दिनों के अंदर कोई व्यक्ति आया हो या ऐसे व्यक्ति से मिले हो ऐसे लोगो का भी  नाम नोट किया गया।