हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उप्र के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव द्वारा माननीय मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री एवं प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को ट्वीट के माध्यम से व जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय को पत्र लिखकर शासकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन पत्रावलियां जो विद्यालयों से नहीं आई है उनको मंगवा कर जल्द से जल्द शिक्षकों की पेंशन स्वीकृत कराने का अनुरोध किया है यादव ने अपने पत्र के माध्यम से विभाग को अवगत कराया है कि सेवानिवृत्त शिक्षकों के सामने अप्रैल माह से ही आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है क्योंकि मार्च का वेतन तो मिल जाएगा लेकिन अप्रैल से उनका एक ही सहारा पेंशन है यदि पेंशन स्वीकृत होने में देर हुई तो उनको आर्थिक संकट की स्थिति से सामना करना पड़ेगा हालांकि श्री यादव ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से लाक डाउन की स्थिति है लेकिन इस आपदा के समय भी हर व्यक्ति को अर्थ की आवश्यकता होती है और बिना अर्थ के के परिवार के सामने संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है इसलिए जल्द से जल्द शिक्षकों एवं कर्मचारियों की पेंशन स्वीकृत कराते हुए पेंशन दिलाई जाए।