भाजपा विधायक का बयान महिलाओं का अपमान-हेमलता शुक्ला

कानपुर । बलिया जिले से भाजपा विधायक सुरेश सिंह द्वारा हाथरस में हुई गुड़िया बाल्मीकि की निर्मम हत्या पर दिया गया विवादास्पद बयान तूल पकड़ता जा रहा है ।


सुरेंद्र सिंह द्वारा दिए गए बयान का प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की महिला सभा नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने कड़ा विरोध करते हुए कहा,भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने महिलाओं व लड़कियों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करके पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया है । इसके लिए भाजपा विधायक को पूरे देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिये । श्रीमती शुक्ला में विधायक सुरेंद्र सिंह के जरिये भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,जब प्रदेश की भाजपा सरकार अपराधियों,बलात्कारियों के साथ खड़ी होगी तो उनके विधायक से प्रदेश की जनता और क्या उम्मीद कर सकती है । उन्होंने आगे कहा भाजपा सरकार ने कैसे कुलदीप सिंह सेंगर व चिन्मयानंद का सहयोग किया और पीड़िता को इंसाफ की जगह उल्टा जेल में डालकर उसका उत्पीड़न किया यह किसी से छुपा नहीं है । जिसका जवाब प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में देगी । विदित हो कि गत दिनों बलिया जिले की बैरिया विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा था हाथरस में हुई गुड़िया के बलात्कार व हत्या के आरोपियों से ज्यादा उन अभिभावकों की गलती है जो अपने बच्चों को संस्कार नहीं देते