कानपुर । वैश्य महासंगठन के तत्वाधान मे सख्त नारी सुरक्षा कानून हेतू भारत के समस्त सांसदों को 13 सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित करने के महाभियान का शुभारंभ महापौर प्रमिला पांडे को नगर निगम , मोतीझील स्थित कार्यालय में प्रथम प्रति देकर किया गया । वैश्य महासंगठन पिछ्ले डेढ वर्ष से अनवरत एक सख्त नारी सुरक्षा कानून की मांग के साथ अन्दोलनरत है । वैश्य महासंगठन का मत है की महिलाओं पर बढते अपराध का मुख्य कारण यह है कि अपराधियों में क़ानून का भय नहीं है । उसके साथ ही किसी भी बलात्कार , ऐसिड अटैक या अन्य हिंसा में वारदात के बाद की जटिल और कष्टकारी प्रक्रिया भी अपराधियों के हौसले बुलंद रखती है ।इस ज्ञापन को राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने दो महीने के शोध एवं पदाधिकारियों के सुझाव से तैयार किया है जिसमें व्यवहारिक तरीके से विभिन्न महिलाओं जो की कामकाजी,घरेलू या स्कूल जाती हैं उनसे बात करके उनका पक्ष और रोजाना पेश होती सुरक्षा से सम्बंधित चिंताओं को जान कर पुनः अपने पुराने मांगपत्र को संशोधित करके 13 सुत्रीय विस्तृत ज्ञापन तैयार किया है, जिसे भारत के समस्त सांसदों को भेजा जायेगा और अनुरोध किया जाएगा कि वो जनतांत्रिक तरीके से एक सख्त कानून बना कर भारत की नारी को सुरक्षित परिवेश प्रदान करें । सिद्धार्थ का मानना है की ये ना तो राजनैतिक विषय है और ही निजी स्वार्थ का । ये भारत के हर उस घर की समस्या के लिए आंदोलन है जहां नारी माँ,बहन,पत्नी या बेटी स्वरूपा प्रकट है ।उसी संदर्भ मे आज शंखनाद के रूप में महापौर को प्रथम प्रति प्रस्तुत करी गयी और उनसे निवेदन किया गया की वो अपने स्तर से हमारी मांग प्रधानमंत्री तक पहुंचायें महासंगठन ने ठाना है की जब तक संसद नया क़ानून नहीं बनाएगी तब तक वो हर स्तर पर और हर जनतांत्रिक तरीक़े से अपनी माँग उठाते रहेंगे ।इस अवसर पर मुख्य रूप से अरविंद गुप्ता , सुनील अग्रवाल,जोएश किशोर अग्रवाल,राजू गुप्ता कसौधन , विजय गुप्ता,नवीन गुप्ता,महेश गुप्ता,मनु अग्रवाल,संदीप गुप्ता,अंकुर गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।
वैश्य महासंगठन ने 13 सूत्री मांगों को लेकर महापौर को ज्ञापन सौंपा